13 साल में बेटा नहीं हुआ तो पति ने की पत्नी की हत्या, हत्यारा पति गिरफ्तार
बाड़मेर (आरएनएस)। शादी के 13 साल बाद भी बेटा नहीं हुआ तो दूसरी शादी करने की नीयत से पति ने पत्नी की हत्या कर दी और मामले को लूट का रूप देने की कोशिश की। इस वारदात में बेटी घायल हो गई। जिसके होश में आने पर घटना का खुलासा हुआ। थाना गिड़ा पुलिस ने आरोपित शेरा राम जाट निवासी रामपुरा, बाटाडु को पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
बाड़मेर एसपी आनन्द शर्मा ने बताया कि 27 सितम्बर को लिखमा राम जाट निवासी रामपुरा, बाटाडु ने थाना गिडा ने रिपोर्ट पेश की कि 26 सितम्बर की रात उसका भाई शेरा राम, अपनी पत्नि सरस्वती व बेटी दुर्गा के साथ घर मे सो रहा था। रात को किसी ने उन पर हमला कर दिया जिसमें सरस्वती की मौत हो गई और भाई व भतीजी घायल हो गये। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर एएसपी नरपत सिह भाटी एंव सीओ बायतु जग्गु राम के सुपरविजन व थानाधिकारी जयराम मुण्डेल के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम ने मृतका की लाश का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर लाश परिजनों को सुपुर्द की गयी। घायल शेरा राम व उसकी पुत्री दुर्गा को अस्पताल में भर्ती करवाया। इस दौरान घटना स्थल पर एफएसएल टीम एवं एमओबी टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाये तथा संदिग्धों से गहन पुछताछ की गयी। ईलाज के बाद दुर्गा को अस्पताल से छुटटी मिलने पर मनोवैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया गया तो उसने अपने पिता के द्वारा ही अपनी मॉं सरस्वती की हत्या करना बताया। जिसके बाद आरोपित को टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि मृतका व उसके पति शेराराम के बीच घरेलू बातों को लेकर कई बार आपस में लड़ाई झगडा हुआ था। शादी के करीब 13 साल होने के बाद उपरान्त अकेली सन्तान दुर्गा ही थी कोई पुत्र नही था इस कारण शेराराम दुसरी शादी करना चाहता था। लेकिन सरस्वती दूसरी शादी करने में रोड़ा बनी हुई थी। मृतका सरस्वती को रास्ते से हटाने के लिए घटना की रात शेरा राम ने अपनी पत्नि सरस्वती की लाठी से वार कर व गला घोंट हत्या कर दी। बीच बचाव करने आयी बेटी दुर्गा को धक्का दे दिया। जिससे दुर्गा सीढीयों पर गिरी ओर घायल हो गई। घटना को दूसरा रूप देने के लिए आरोपी ने घर के पुरे सामान को बिखेरा एवं गहने की अलमारी का भी सामान उथल पुथल कर दिया। वारदात के बाद मे आरोपी के परिजनों ने शेराराम व उसकी पत्नि को विद्युत् कंरट लगने की अफवाह फैलाई।