48 घंटे के भीतर घर खाली करने के नोटिस

विकासनगर। जिलाधिकारी देहरादून के निर्देश पर तहसील प्रशासन कालसी ने लोहारी के ग्रामीणों को घर खाली करने के नोटिस जारी कर दिए हैं। एडीएम प्रशासन एसके बर्नवाल के नेतृत्व में विकासनगर कालसी के एसडीएम, तहसीलदार सहित भारी पुलिस बल लोहारी गांव को खाली कराने मौके पर पहुंच गया है। प्रशासनिक अधिकारियों की चेतावनी से सहमे लोहारी के ग्रामीणों ने बिना उलझे अपने घरों को खाली करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने अपने नये ठिकानों की ओर रुख कर दिया है। उधर, ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने मुख्य सचिव से मुलाकात कर ग्रामीणों को कुछ दिन की मोहलत देने सहित अपनी मांगें रखी हैं। एक सौ बीस मेगावाट की व्यासी बांध परियोजना विद्युत उत्पादन के लिए तैयार है। बांध परियोजना की साठ साठ मेगावाट की दोनों टरबाइन कमीशन के लिए तैयार हो चुकी है। जिसके लिए यूजेवीएनएल ने बांध परियोजना की झील में पानी भना भी शुरू कर दिया था। झील में 621 आरएल तक पानी भरने के बाद बांध परियोजना की सभी टेस्टिंग हो चुकी है। अब बांध परियोजना से विद्युत उत्पादन के लिए 630 आरएल तक पानी भरा जाना अनिवार्य है। तभी परियोजना की टरबाइन शुरू होकर विद्युत उत्पादन हो सकेगा। लेकिन 624 आरएल पर लोहारी गांव बसा है। लोहारी गांव के ग्रामीणों को अन्यत्र विस्थापित करने के बाद ही पानी झील में 630 आरएल तक पानी भर पायेगा। पहले चुनाव आचार संहिता, फिर सरकार गठन होने तक शासन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन पांच अप्रैल को जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन को गांव खाली कराने के लिए नोटिस जारी करने का आदेश दिया। जिस पर एसडीएम कालसी सौरभ असवाल ने 5 अप्रैल मंगलवार को लोहारी के ग्रामीणों को अपने अपने घर 48 घंटे के अंदर खाली कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, एडीएम प्रशासन एसके बर्नवाल, एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार, एसडीएम कालसी सौरभ असवाल विकासनगर कालसी के थानाध्यक्ष और भारी पुलिस फोर्स के साथ जुड्डो पहुंचे। प्रशासन का लाव लश्कर देखकर ग्रामीण सहम गये। ग्रामीण अपना-अपना सामान समेटकर गांव खाली करने के लिए जुटे रहे। लोहारी गांव के ग्रामीण अपना-अपना सामान बांधकर वाहनों से अपने नयें आशियाने की ओर कदम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं।