विभाजन विभीषिका दिवस को व्यापक स्तर पर मनाएगी भाजपा
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी बंटवारे का दंश झेलने वाले देशवासियों को श्रद्धांजलि देने के लिए विभाजन विभीषिका दिवस को व्यापक स्तर पर मनाने जा रहीं है। 14 अगस्त को होने वाले इन कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए राज्य में तीन सदस्यीय पसमिति गठित की गई है।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि विभाजन की विभीषिका दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट के संयोजन में समिति बनाई गई है। समिति में सह संयोजक के रूप में गोविंद पिलख्वाल और नलिन भट्ट को शामिल किया गया है। जिले स्तर पर भी इसी तरह तीन सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा। चौहान ने कहा कि पार्टी का मानना है कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। यही वजह है कि पार्टी ने बंटवारे में विस्थापित होने वाले एवं अपनी जान गंवाने वाले लाखों लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया है।
चौहान ने बताया कि कार्यक्रम के तहत प्रत्येक जिले में मौन जुलूस तथा ऑडिटोरियम में फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।