December 3, 2020
कोरोना अपडेट : आज 12 लोगों की हुई मौत, जाने अपने जिले का हाल
उत्तराखंड में आज भी कोरोना संक्रमण के 491 नए मामले आने के साथ यहां आंकड़ा बढ़कर के 76275 हो गया है, जबकि आज इस संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई है इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1263 हो गई है जबकि आज 433 लोग विभिन्न अस्पतालों से इलाज कराने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं वही आज 4967 लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे है । इस तरह आज अल्मोड़ा में 25 बागेश्वर में अट्ठारह चमोली में 42 चंपावत में 9 तथा देहरादून में आज भी सबसे अधिक 179 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं ।