सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वालों को मिलेगी आयु में 6 माह की की अतिरिक्त छूट
देहरादून। सरकारी सेवाओं में नौकरी के लिए आवेदन करने वालों को छह महीने आयु में छूट मिलेगी। छूट का प्रस्ताव कार्मिक विभाग की ओर से लोक सेवा आयोग को भेजा गया है। आयोग से औपचारिक मंजूरी मिलते ही कार्मिक विभाग के स्तर से एक दो दिन के भीतर विधिवत आदेश जारी किए जाएंगे। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के कारण बेरोजगार 2020 में लंबे समय सरकारी सेवाओं में आवेदन नहीं कर सके। तो सरकारी विभागों में पदों पर भर्ती भी शुरू नहीं हो पाई। ऐसे में बेरोजगारों की मांग रही कि जिन लोगों की उम्र इस बीच सरकारी सेवाओं के लिए पूरी हो चुकी है। उन्हें एक मौका दिया जाए। इस पर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने घोषणा की थी कि सरकार ऐसे युवाओं को आयु में छह महीने की अतिरिक्त छूट देगी। कार्मिक विभाग ने भी छह महीने आयु में छूट का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है। इस प्रस्ताव पर लोक सेवा आयोग से मंजूरी लेने को भेजा गया है। कोरोना के कारण सरकारी सेवाओं के लिए बेरोजगार आवेदन नहीं कर पाए। ऐसे में उन्हें आयु सीमा में छह महीने की छूट देने का आदेश हुआ है। इस पर कार्मिक विभाग के स्तर से विधिवत आदेश जारी किए जाने की प्रक्रिया चल रही है। आयोग से औपचारिक मंजूरी आते ही एक दो दिन के भीतर विधिवित आदेश जारी कर दिया जाएगा। -बीएस मनराल, सचिव कार्मिक