सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर रेस्टोरेंट का लाख का चालान
देहरादून। नगर निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने पर मालसी स्थित दून दरबार रेस्टोरेंट का एक लाख रुपये का चालान किया है। साथ ही खुले में सीवर बहाने पर रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।नगर स्वास्थ्य अनुभाग को शिकायत मिली थी कि मालसी स्थित दून दरबार रेस्टोरेंट द्वारा खुले में सीवर बहाकर सफाई मानकों का उल्लंघन किया जा रहा है और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग किया जा रहा है। पूर्व में भी निगम की ओर से व्यवस्था सुधारने के लिए नोटिस दिए गए थे। लेकिन रेस्टोरेंट संचालक ने निर्देशों का पालन नहीं किया। शुक्रवार को मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेस्टोरेंट संचालक का एक लाख रुपये का चालान किया और दो बड़ी पेटी और बोरी में भरा सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त कर लिया। वहीं निगम की टीम रेस्टोरेंट को सील करने जा रही थी। लेकिन संचालक ने लिखित रूप से आश्वासन दिया कि वह सीवर खुले में नहीं बहाएगा और इसके निस्तारण की तत्काल उचित व्यवस्था करेगा। टीम में सफाई इंस्पेक्टर मनीष दरियाल, भूपेंद्र और जिला प्रशासन से तहसीलदार विवेक राजौरिया आदि शामिल रहे। सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बताया कि यदि सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा भी खुले में सीवर बहाने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। कैनाल रोड और नदी से सटे क्षेत्रों में कई जगह सीवर खुले में बहाया जा रहा है।