शुल्क वृद्धि से आक्रोशित छात्रों ने फूंका कैंपस प्रशासन का पुतला
पिथौरागढ़। एलएसएम कैंपस में हॉस्टल फीस वृद्धि किए जाने से छात्र-छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है। शुल्क वृद्धि के विरोध में छात्र-छात्राओं ने कैंपस प्रशासन पुतला दहन किया। कहा, हॉस्टल फीस में तीन गुना से अधिक की वृद्धि किया जाना गरीब छात्र-छात्राओं के हितों से खिलवाड़ है। हॉस्टल शुल्क व़ृद्धि के विरोध में पूर्वाह्न छात्र-छात्राएं नितिन उप्रेती के नेतृत्व में कैंपस में एकत्र हुए। छात्रों ने शुल्क बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन कर कैंपस प्रशासन का पुतला फूंका। वक्ताओं ने कहा कि कैंपस में जिला मुख्यालय के अलावा धारचूला, मुनस्यारी सहित दूरस्थ इलाकों छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं। अध्ययनरत अधिकांश छात्र-छात्राएं निर्धन परिवारों हैं। पूर्व तक हॉस्टल की फीस दो हजार निर्धारित थी, जिसे कैंपस प्रशासन ने बढ़ाकर सात हजार रुपए तक कर दिया है। बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक शुल्क में बेतहाशा वृद्धि अनुचित है। बाद में छात्र-छात्राओं ने इस संबंध में कैंपस निदेशक को भी ज्ञापन दिया। शुल्क वृद्धि जल्द वापस नहीं लिए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी। यहां हर्षित, विजय, मुकेश सहित कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।