रुद्रप्रयाग के युवक ने देहरादून में की आत्महत्या

देहरादून। देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र के जोहड़ी गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक रुद्रप्रयाग जिले का निवास था। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि अंकुश सेमवाल एक सप्ताह पहले ही अपने ताऊजी के लड़के अशोक सेमवाल के किराए के कमरे में रहकर काम की तलाश कर रहा था। आज सुबह उसे फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ तहसील के ग्राम रेवड़ी निवासी अंकुश सेमवाल (22 वर्ष) के रूप में हुई है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। उधर, शव मोर्चरी में रखवाने के साथ ही मृतक के परिजनों को देहरादून बुलाया गया।