भाजपा में निकाय चुनाव के बागियों पर एक्शन शुरू

देहरादून।  भाजपा ने निकाय चुनाव में अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे बागियों पर एक्शन शुरू कर दिया है। शुक्रवार को मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में हुई प्रदेश चुनाव संचालन कमेटी की बैठक में यह निर्देश दिए गए। प्रदेश नेतृत्व की सिफारिश के बाद जिलाध्यक्षों ने कई बागियों को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासन शुरू कर दिया है। बलवीर रोड स्थित प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठक में तय किया गया कि जो कार्यकर्ता अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ प्रत्यक्ष चुनाव लड़ रहे हैं या जिन कार्यकर्ताओं की पत्नी, मां और पिता भी चुनाव लड़ रहे हैं, उन सभी के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधियों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। विभिन्न नगर निगमों में मेयर, पालिकाध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद और सभासद के पदों पर पार्टी के ऐसे 120 से ज्यादा कार्यकर्ता बागी होकर चुनावी ताल ठोक रहे हैं।

सभी जिलाध्यक्षों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे बागियों की सूची पहले प्रदेश नेतृत्व को भेजेंगे। प्रदेश नेतृत्व की संस्तुति के बाद जिलाध्यक्ष ऐसे बागियों के खिलाफ एक्शन लेंगे। पार्टी ने मेयर और अध्यक्ष के पदों पर बागी तेवर अपनाने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, खिलेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

बैठक के बाद प्रदेश महामंत्री कोठारी ने बताया कि पौड़ी पालिकाध्यक्ष पद पर अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केसर सिंह नेगी, उनकी पत्नी हिमानी नेगी के साथ ही महिला मोर्चा की जिला महामंत्री बीरा भंडारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश बिष्ट, कुसुम चमोली की छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

कोठारी ने बताया कि श्रीनगर नगर निगम में मेयर पद पर बागी लड़ रही आरती भंडारी और उनके पति लखपत भंडारी, कर्णप्रयाग में बसंती बिष्ट, नंद प्रयाग में पंकज सजवाण, चंदन रावत, उत्तरकाशी में भूपेंद्र चौहान, टिहरी में अनसूइया गोदियाल, विक्रम कठैत, उर्मिला राणा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन्होंने बताया कि पार्षद और सभासद के पदों पर बागी चुनाव लड़ने वालों पर भी एक्शन लिया गया है।