पिथौरागढ़। मुनस्यारी के पास बरम राहत केन्द्र में आपदा पीडि़तों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है। तीनों समय भोजन बन कर आपदा प्रभावितों को बांटा जा रहा है। पूर्ति विभाग की ओर से खाद्यान्न की व्यवस्था की गई है। कैंप में मौजूद आपदा पीडि़तों ने बताया कि तीनों समय 95लोगों का भोजन बन रहा है। इसके साथ ही यहां से भोजन के पैकेट गांवों में फंसे लोगों के लिए भी भेजे जाने की व्यवस्था की जा रही है।




