June 24, 2021
कीमती धातुओं में मामूली तेजी
मुंबई, 24 जून। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में तेजी रहने से घरेलू स्तर पर शेयर बाजार में गिरावट के बीच सोने और चांदी में मामूली तेजी दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 0.19 प्रतिशत बढ़कर 1781.89 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमेरिकी सोना वायदा 0.25 फीसदी उठकर 1780.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसी तरह से चांदी हाजिर 0.67 प्रतिशत चढ़कर 25.92 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 77 रुपए बढ़कर 47088 रुपए प्रति 10 ग्राम और सोना मिनी 75 रुपए चढ़कर46913 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा।
इस दौरान चांदी 283 रुपए की बढ़त लेकर 67797 रुपए प्रति किलो और चांदी मिनी 239 रुपए चढ़कर 67915 रुपए प्रति किलो बोली गई।