October 21, 2021
मांग पूरी न होने पर फार्मासिस्टों का आमरण अनशन शुरू
देहरादून। प्रशिक्षित बेरोजगार फार्मासिस्टों का धरना 64वें दिन आमरण अनशन में बदल गया है। गुरुवार को एकता विहार स्थित धरना स्थल पर बेरोजगार फार्मासिस्टों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। भर्ती समेत 14 सूत्री मांगों को लेकर एकता बिहार देहरादून में आंदोलनरत है। इस बीच महासंघ द्वारा स्वास्थ्य महानिदेशालय से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक अपनी मांगों को लेकर रैलियां एवं प्रदर्शन किया गया, अभी तक सरकार की तरफ से मांगों के संबंध में किसी प्रकार की कोई ठोस सकारात्मक कार्यवाई नहीं की गई है। महासंघ अध्यक्ष महादेव गौड का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान जयप्रकाश, कुलदीप, धनपाल, खेमराज, जगदीश, राकेश, राजेश्वर, पामीता, विजय, अलिशा, सोनल, भूपेंद्र, विनोद, जगदीश, अनुज पुंडीर, अरुण, आदि मौजूद रहे।