February 12, 2022
किराये पर कार लेकर चालक गायब
देहरादून। किराये पर कार लेकर एक चालक फरार हो गया। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र भट्ट ने मुताबिक मंजीत सिंह बिंद्रा निवासी सी त्यागी देहरादून ने शिकायत कर बताया कि योगेंद्र सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी प्राईमरी स्कूल, अम्बा, बुलन्द उनके यहां ट्रक चलाने का काम करते है। अक्टूबर 2021 में चालक योगेंद्र सिंह उनके बेटे कुशवीर सिंह बिन्द्रा की निजी गाडी 25 अक्तूबर को यह कहकर ले गया कि वह महीने के लिए जे जा रहा है, उसके बदले में कुछ धनराशी दे देगा। एक माह पूर्व होने पर जब योगेन्द्र से गाड़ी की जानकारी ली तो उसने विश्वास दिलाया कि वह कार को दिल्ली लेकर आयेगा। उसे गाड़ी का किराया मांगा तो दो-तीन दिन में देने को कहा। आरोप है कि चालक ने फर्जी सैल लेटर बनाकर धोखाधडी की है।