इस्तीफा दे सकते हैं महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख !
एनसीपी प्रमुख पवार ने दिए संकेत
परमबीर के आरोपों को बताया गंभीर मगर पत्र लिखने के समय पर उठाए सवाल
नई दिल्ली, 21 मार्च (आरएनएस)। एंटीलिया केस में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख सोमवार को इस्तीफा दे सकते हैं। इस आशय का संकेत एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दिया है। हालांकि पवार ने देशमुख पर लगे आरोपों पर सवाल भी उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की ओर से लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं, मगर यह भी सच है कि उन्होंने इन आरोपों के संदर्भ में कोई प्रमाण नहीं दिया है। उन्होंने सवाल किया कि परमबीर ने पुलिस कमिश्नर रहते आरोप क्यों नहीं लगाए?
पवार ने इस दौरान मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे और देशमुख का बचाव किया। खासतौर पर परमबीर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि परमबीर ने पद से हटाए जाने के बाद सचिन वाजे के जरिए सौ करोड़ की वसूली का आरोप लगाया। आरोप के संदर्भ में उन्होंने कोई प्रमाण नहीं दिया। यह भी नहीं बताया कि कथित वसूली की रकम किस किस के पास पहुंची। फिर यह भी सच है कि इस पत्र में परमबीर के हस्ताक्षर नहीं हैं। इसमें सबसे खास बात यह है कि एपीआई सचिन वाजे की बहाली मुख्यमंत्री या गृह मंत्री ने नहीं बल्कि परमबीर ने की थी।
सीएम को फैसले का अधिकार
पवार ने कहा कि यह सरकार की छवि को प्रभावित करने की साजिश हो सकती है। मुख्यमंत्री को देशमुख पर फैसला लेने का अधिकार है। पूरे मामले की जांच के बाद ही सीएम फैसला लेंगे। उन्होंने दावा किया कि इस मामले से सरकार की छवि और स्थिरता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। पवार ने पूरे प्रकरण की जांच वरिष्ठï पुलिस अधिकारी रहे जूलियो रिबेरो से भी कराने का सुझाव दिया।
तय होगा विदाई का रास्ता
रविवार को देर रात दिल्ली में पवार की शिवसेना नेता संजय राउत और महाराष्टï्र सरकार के दो वरिष्ठï मंत्रियों के साथ बैठक होगी। सूत्रों ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में देशमुख की विदाई लगभग तय है। इस बैठक में देशमुख की विदाई की पटकथा लिखी जाएगी। देशमुख संभवत. सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देंगे। पवार ने भी इस आशय का संकेत दिया है।