अल्मोड़ा नगर की समस्याओं का समाधान करे सरकार: बिट्टू कर्नाटक

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने प्रेस वार्ता में कहा कि अल्मोड़ा की ज्वलंत समस्याओं की ओर सरकार तथा विभाग द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा विधानसभा के अन्तर्गत विभिन्न सड़कें सुधारीकरण की प्रतीक्षा में है। कर्नाटक ने कहा कि विशेषकर अल्मोड़ा नगर के आन्तरिक मार्गों की स्थिति दयनीय है। अल्मोड़ा नगर में सीवर लाईन निर्माण की स्थिति भी ख़राब है। सीवर लाईन कार्य के चलते माल रोड दयनीय स्थिति में है जिसके कारण स्थानीय व्यापारियों का व्यापार समाप्त हो गया है। कर्नाटक ने कहा कि अल्मोड़ा के 39 नालों के सुधारीकरण, मरम्मत हेतु सरकार द्वारा 20 करोड़ रूपया सिंचाई विभाग को दिया गया था किन्तु आज तक दस प्रतिशत कार्य भी पूर्ण नहीं हो पाया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा लोधिया में फूड क्राफ्ट संस्थान स्वीकृत किया गया था जहां युवाओं के स्वरोजगार सम्बन्धी कोर्स प्रारम्भ किए जाने थे किन्तु वर्तमान सरकार की उदासीनता के चलते विगत दस वर्षो में भी इस संस्थान का न तो कार्य पूर्ण हो पाया और न ही यह केन्द्र संचालित हो पाया। उन्होने खेद व्यक्त किया कि लम्बे समय से जनहित के मुद्दों पर सरकार ,विभाग एव जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हैं। कर्नाटक ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 31 मार्च 2024 तक नगर के तीनों आंतरिक सम्पर्क मार्ग, सीवर लाईन का कार्य, नालों तथा फूड क्राफ्ट संस्थान का कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो उन्हें स्थानीय जनता के साथ बाध्य होकर सभी कार्यालयों में प्रथम चरण में धरना-प्रदर्शन, द्वितीय चरण में तालाबन्दी एवं तृतीय चरण में आमरण अनशन के साथ ही चक्का जाम करने को बाध्य होना पड़ेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार एवं विभागों की होगी।