ठेकेदारों का स्वयं के पंजीकरण के साथ ही मजदूरों का पंजीकरण श्रम विभाग में कराना अनिवार्य

हल्द्वानी। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने वर्षाकाल में सर्पदंश से पांच मजदूरों व गरीबों की मौत को गंभीरता से लिया है। उन्होंने भवन निर्माण स्थल पर ठेकेदार को मजदूरों के रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। व्यवस्था नहीं करने पर ठेकेदार को कार्रवाई के लिए चेताया। गुरुवार को कैंप कार्यालय में कमिश्नर ने कहा कि कार्यदायी संस्था के ठेकेदारों का स्वयं के पंजीकरण के साथ ही मजदूरों का पंजीकरण श्रम विभाग में कराना अनिवार्य है। भविष्य किसी भी मजदूर की अप्रिय घटना होने पर संबंधित मजदूर का पंजीकरण ना होने दशा में ठेकेदार पर कार्रवाई होगी। कहा कि कुमाऊं मंडल में सभी श्रमिकों का पंजीकरण श्रम विभाग होना आवश्यक है। इसके लिए सभी डीएम मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने सीएमओ को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंटीवेनम इंजेक्शन की अनिवार्य रूप से व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने कहा कि सांप का डसना एक अप्रत्याशित घटना है। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल में पैरों को ढकने वाले जूते या हाई बूट आदि पहनें, घने जंगलों के भीतर जाने से बचें तथा कृषि भूमि में सावधानी पूर्वक चलें।