June 7, 2023
अस्पताल का ऑनलाइन अपाइंटमेंट लेने के झांसे में गंवाए एक लाख रुपये
देहरादून। अस्पताल में डाक्टर को दिखाने के लिए ऑनलाइन अपाइंटमेंट लेने के झांसे में एक परिवार साइबर ठगी का शिकार हो गया। साइबर ठगी को लेकर सुशील कुमार सपलोक निवासी गुरुद्वारा रोड, करनपुर की तहरीर पर डालनवाला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि पत्नी की तबियत खराब थी। उपचार के लिए 28 जून को मैक्स हॉस्पिटल में बुकिंग के लिए ऑनलाइन पर सर्च किया। वहां एक पोस्ट में दो नंबर मिले। उन पर बात हुई तो आरोपियों ने बुकिंग के लिए दस रुपये भुगतान करने की बात कहते हुए पेज पर ऑनलाइन भुगतान की डिटेल भरवाई। इसके बाद उनके खाते से एक लाख रुपये कट गए। इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है।