September 5, 2023
अतिक्रमण चिन्हीकरण मामले के समाधान को व्यापार मंडल ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें कहा गया कि उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देकर अतिक्रमण के नाम पर संबंधित विभाग द्वारा स्थानीय व्यापारियों और लोगों को डराया जा रहा है। ज्ञापन में कहा गया कि आज से दो दिवसीय विधानसभा सत्र का आरंभ हो रहा है शीघ्र अति शीघ्र इस मामले का समाधान हो। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह, जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी, प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुरूरानी, अमन नज्जोन आदि उपस्थित रहे।