September 16, 2022
एटीएम ठगी में फरार आरोपी एक साल बाद गिरफ्तार
ऋषिकेश। एटीएम ठगी के मामले में फरार एक आरोपी को पुलिस ने एक साल बाद गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक तीन सितंबर को रामचंद्र यादव निवासी भल्ला फार्म गली नंबर 2, श्यामपुर ने पुलिस को एक तहरीर दी थी। इसमें उन्होंने एटीएम से नगदी निकाल कर ठगी का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामले में चार सितंबर को दो आरोपियों को पकड़ लिया था। जबकि मामले में एक आरोपी सुरेंद्र निवासी मजहमा थाना महम रोहतक, हरियाणा का नाम भी सामने आया। इसके बाद पुलिस लगातार तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने एक साल बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपी सुरेंद्र को हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।