बेरीनाग में चार दिवसीय खेल महाकुंभ का आगाज़
पिथौरागढ़(आरएनएस)। बेरीनाग मे युवा कल्याण शिक्षा पंचायती राज विभाग के द्वारा चार दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ बेरीनाग महाविद्यालय के खेल मैदान में शुरू हो गया है । पहले दिन अंडर 14 वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी एन भट्ट और विधायक प्रतिनिधि चारू चन्द्र पंत के दीप प्रज्वलित कर किया । प्राचार्य डॉ डी एन भट्ट कहा की खेल को हमेशा खेल भावना से खेलते हुए क्षेत्र का नाम रोशन करना चाहिए।। प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार खेल सुविधा को बढ़ावा दिया जा रहा है खेल में स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति भी दी जा रही है ।600 मीटर दौड बालिका वर्ग में आरती जोशी , संजना प्रजापति, निर्मला रावत और बालक वर्ग में आयुष कुमार, गौरव कुमार और मनीष जोशी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो खो बालक वर्ग में चौकोडी, लोहाथल, बेरीनाग न्याय पंचायत प्रथम, द्रितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कबड्डी बालिका वर्ग में काडेकिरौली विजेता और उप विजेता लोहाथल और बालक वर्ग में लोहाथल विजेता और उपविजेता बेरीनाग न्याय पंचायत रही ।इस मौके सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार और प्रमाणपत्र पत्र देकर सम्मानित किया गया। अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र कुमार, ब्लाक खेल समन्वयक चंदन मेहरा, प्रदीप पंत, ठाकुर डसीला, सुरेन्द्र ग्वासीकोटी, डा योगेश जोशी, मनोहर खाती, पंकज पंत, हिमांशु उपाध्याय, किशोर जोशी, दीवान कठायत, अशोक पंत प्रदीप महरा, दीपक भट्ट,सुरेन्द्र ग्वासाकोटी, गोविंद भंडारी, मनोहर खाती, चन्द्रशेखर खाती, अशोक पंत, जगदीश राज, भरत मारकूना, प्रीति, तारा दशौली आदि मौजूद थे।