भारतीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित एसडीएम के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के दिए निर्देश

चंडीगढ़ (आरएनएस)। लोक सभा चुनाव-2024 के दौरान चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे अमलोह के सहायक रिटर्निंग अधिकारी- कम-एसडीएम अमरदीप सिंह थिंद, पीसीएस के खिलाफ भारतीय निर्वाचन आयोग ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
और जानकारी देते हुये पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि अमरदीप सिंह थिंद की जगह आयोग ने करनदीप सिंह, पीसीएस को अमलोह के सहायक रिटर्निंग अधिकारी-कम-एसडीएम के तौर पर नियुक्त किया है जिससे चुनाव प्रक्रिया को उचित ढंग से पूरा किया जा सके। इसके साथ ही अमरदीप सिंह थिंद के खि़लाफ़ अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने संबंधी रिपोर्ट भी आयोग ने जल्द भेजने के लिए कहा है।