कोविड सेंटर में लगी आग, 14 मरीजों और 2 नर्सों की मौत
भरूच। गुजरात के भरूच में एक अस्पताल के कोविड वार्ड में आग लग गई। इस घटना में 16 लोगों की मौत हुई है। घटना के बाद मरीजों को यहां से दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लगा है। बताया जा रहा है कि आग शुक्रवार (30 अप्रैल) देर रात 12:30 से एक बजे के बीच लगी। इस घटना में कई मरीज घायल भी हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने पहुंच गईं। पटेल वेलफेयर अस्पताल की पहली मंजिल में कोरोना मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया गया था।
Gujarat| Fire breaks out at a COVID-19 care centre in Bharuch. Affected patients are being shifted to nearby hospitals. Details awaited. pic.twitter.com/pq88J0eRXY
— ANI (@ANI) April 30, 2021
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अस्पताल के कोविड वार्ड में इलाज करा रहे 14 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, दो स्टाफ नर्सों ने भी अपनी जान गंवा दी। करीब 50 लोगों को रेस्क्यू किया गया और उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रस्ट द्वारा संचालित इस चार मंजिला अस्पताल की पहली मंजिल पर कोविड सेंटर बनाया गया था जहाँ यह आग लगी। फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से घंटे भर में आग पर काबू पा लिया गया था और लगभग 50 लोगों को सुरक्षित निकल गया।