कार्ड प्रोटेक्शन स्कीम के झांसे में ठग लिए 90 हजार
देहरादून। क्रेडिट कार्ड पर प्रोटेक्शन स्कीम लगी होने और उसका मासिक चार्ज 2500 रुपये बताकर हटाने के नाम पर साइबर ठगों ने महिला के कार्ड से 90 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि नेहा शर्मा निवासी पीएनबी एंक्लेव, शिमला बाईपास रोड ने तहरीर दी। कहा कि 24 जुलाई को अनजान नंबर से फोन आया। बात हुई तो एक महिला बोल रही थी। उसने नेहा को बताया कि उनके पास आईसीआईसीआई बैंक का जो क्रेडिट कार्ड है, उस पर कार्ड प्रोटेक्शन स्कीम लगी है। उसका मासिक खर्च महंगा बताया। महिला ने हटाने को कहा। इसके बाद पहले कार्ड एक बार बंद कर फिर एक्टिवेट होने का झांसा दिया। पीड़िता महिला से उनके कार्ड की जानकारी लेकर उससे 90 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात साइबर साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।