पहाड़ भारत

खबर पहाड़ की

चैत्र नवरात्रि कल से शुरू

Navratri 2023:  इस वर्ष बुधवार 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) पर्व की शुरुआत हो रही है। यह 30 मार्च की रामनवमी (Ram Navami) तक चलेगा। नवरात्रि मनाने के लिए भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है और इसके लिए मंदिरों में भी खूब तैयारियां चल रही हैं। चारों ओर साफ-सफाई कराई जा रही है और प्रमुख मंदिरों को देसी-विदेशी फूलों से खूब सजाया जा रहा है। भक्तों को इस बात से कुछ निराशा हो सकती है कि इस बार भी वे मंदिरों में देवी को फूल-नारियल नहीं चढ़ा सकेंगे। सुरक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य और साफ-सफाई को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

श्री बद्री भगत झंडेवालान देवी मंदिर के प्रशासक नंदकिशोर सेठी ने अमर उजाला को बताया कि कोरोना काल में संक्रमण को देखते हुए मंदिर में फूल-नारियल के चढ़ाने पर रोक लगाई गई थी। यह व्यवस्था अभी भी जारी रहेगी। यह कदम सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इसके अलावा फूलों के चढ़ावे के बाद उनका सुरक्षित डिस्पोजल भी एक समस्या हो रही थी, जिससे बचने के लिए और मंदिर परिसर में ज्यादा साफ-सफाई रख पाने के लिए इस बार भी देवी को फूल-माला और नारियल चढ़ाने पर रोक जारी रहेगी।

मास्क लगाकर आने की अपील
नंद कुमार सेठी ने कहा कि कोरोना समाप्त होने के कारण मंदिर में आने के लिए मास्क की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। लेकिन भक्तों से अपील की गई है कि वे इन्फ्लूएंजा के फैलते संक्रमण को देखते हुए मास्क पहनकर आएं। इसके अलावा मंदिर में हर प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। नव वर्ष भी मनाया जाएगा
22 मार्च को नव संवत्सर की शुरुआत के समय मंदिर में विशेष कार्यक्रम रखा गया है। पूजन-हवन और प्रसाद वितरण के साथ हिंदू नववर्ष की शुरुआत को भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया है।

मेंहदी-प्रसाद
महिला भक्तों के लिए मंदिर परिसर में 60 विशेष महिला सेवादारों की सेवाएं ली जा रही हैं। ये महिला भक्तों को निःशुल्क मेहंदी लगाएंगी। यह सेवा पूरे नवरात्रि तक उपलब्ध रहेगी। मंदिर में प्रवेश के लिए अलग-अलग द्वार बनाए गए हैं, लेकिन सबका निकास द्वार एक रहेगा। निकास द्वार पर सभी भक्तों को पूरे नवरात्रि में पैकेट बंद प्रसाद वितरण किया जाएगा। नवरात्रि व्रत रखने वाले भक्तों के लिए विशेष प्रसाद बनाए गए हैं जिसको वे अपना व्रत जारी रखते हुए उपयोग कर सकेंगे।

source: AmarUjala