छात्रों ने डेंगू के प्रति किया जागरूक
विकासनगर। हिमालय इंटरनेशनल स्कूल विकासनगर में डेंगू से बचाव को लेकर छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान डेंगू से बचाव के लिए स्वच्छता बनाए रखने को लेकर शपथ ली और अपना संकल्प व्यक्त किया। जागरूकता अभियान के तहत स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. आलोक कुमार ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। इस मौके पर प्रधानाचार्य आलोक कुमार ने कहा कि डेंगू के प्रति सबको जागरूक रहना होगा। कहा कि सबसे पहले अपने घरों की छत पर जाकर देखना होगा कि कहीं पर पानी तो नहीं जमा है। कूलर को साफ रखना होगा। कहा कि डेंगू का लार्वा साफ सुथरे पानी में पनपता है। इसके लिए सबसे पहले अपने घरों व आसपास के घरों में पानी को जमा होने रोकना होगा। रोजाना घरों की सफाई करनी होगी। आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी इसके लिए जागरूक करना होगा। जिससे डेंगू न फैल सके। शिक्षण संस्थाओं से जुड़े कार्यकर्ताओं को भी देखना होगा कि आसपास के क्षेत्र में कहीं पानी जमा तो नहीं है। डेंगू फैलने से रोकने के लिए जागरूकता आवश्यक है। कहा कि अगर हम मच्छरों को पनपने ही नहीं देंगे तो डेंगू नहीं फैल सकता है और हम आसानी से बीमारी पर नियंत्रण कर सकते हैं। इस मौके पर शिक्षिका शोभना गुप्ता, इंद्रसिंह, प्रतीक, स्वाति रौतेला, उज्वला आदि मौजूद रहे।