पहाड़ भारत

खबर पहाड़ की

रुड़की जीवनदीप आश्रम में पाँच दिवसीय धार्मिक-सामाजिक महोत्सव, मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकार्पण

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने संत-महात्माओं एवं श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि संत समाज जीवन्त तीर्थ के समान है, जो समाज को सत्पथ की ओर प्रेरित करता है।

मुख्यमंत्री ने स्वामी सत्यमित्रानंद गिरी सभागार, श्री सिद्धबली हनुमान द्वार तथा शहीद चौक का लोकार्पण एवं उद्घाटन किया। उन्होंने घोषणा की कि मैन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहे को शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा।

महोत्सव में शतचंडी महायज्ञ, श्री भक्तमाल कथा, 1100 बालिकाओं का पूजन, पाठ्य सामग्री वितरण और सामूहिक विवाह जैसे कार्यक्रम आयोजित हुए। मुख्यमंत्री ने 11 कन्याओं का पूजन कर उन्हें उपहार भेंट किए तथा 6 कन्याओं के सामूहिक विवाह में आशीर्वाद दिया।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक संरचना की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है। धर्मांतरण विरोधी कानून, समान नागरिक संहिता (UCC), नकल विरोधी कानून और अवैध मदरसों पर कार्रवाई जैसे कदम उठाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि संत-महात्माओं के आशीर्वाद और जनसहयोग से उत्तराखंड देश का श्रेष्ठ राज्य बनेगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी महाराज सहित अनेक संत-महात्मा, जनप्रतिनिधि और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।