April 24, 2021
सीएम ने दी प्रदेशवासियों को महावीर जयंती की शुभकामनाऐं
देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महावीर जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनांए दी है। महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि महावीर स्वामी ने समाज को सत्य एवं अहिंसा का पाठ पढ़ाया। उन्होंने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सही राह दिखाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि महावीर जयन्ती केवल एक पर्व या उत्सव ही नहीं बल्कि सत्य, सादगी, अहिंसा और पवित्रता का प्रतीक है। इस पर्व पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हमें अपने जीवन से झूठ, कपट, लोभ-लालच और दिखावे को दूर रखना चाहिए तथा सच्चा, शुद्ध और परोपकारी जीवन जीना चाहिए।