July 29, 2020
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन को दिये निर्देश
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन को हरसंभव प्रयास करने के निर्देश दिये हैं। टिहरी में कोरोना और मानसून के दौरान आपदा से निपटने की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि टिहरी जनपद में कोरोना आपदा के बावजूद अच्छी स्थिति है। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के प्रवेश द्वारों पर स्थापित चेक पोस्ट पर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने मानसून सीजन में पेयजल, मोटरमार्ग, विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।