Dharamshala. 25th March, 2023: तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने मंगोलिया के एक बच्चे को वहां के सबसे बड़े बौद्ध धर्मगुरु के रूप में मान्यता दी है। दलाईलामा ने 11 और 12 मार्च को धर्मशाला में हुई टीचिंग के दौरान इस बच्चे को मंगोलिया के सबसे बड़े धार्मिक गुरु खलखा जेटसन धंपा रिंपोछे के पुनर्जन्म के रूप में मान्यता दी। बौद्ध धर्म के रीति-रिवाजों के तहत बच्चे को दलाईलामा मंदिर में उसके माता-पिता और सैकड़ों मंगोलियन के समक्ष गद्दी पर बिठाया गया।
सोशल मीडिया में बच्चे को धार्मिक नेता के रूप में मान्यता देने का कार्यक्रम सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि, सोशल मीडिया में यह भी वायरल हो रहा है कि यह बच्चा तिब्बत का सबसे बड़ा तीसरा धार्मिक गुरु बन गया है, जबकि तथ्यों के मुताबिक यह सही नहीं है। यह बच्चा मंगोलिया देश का दलाईलामा की तरह सबसे बड़ा धार्मिक गुरु बना है। निर्वासित तिब्बत सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री सामदोंग रिंपोंछे ने माना कि धर्मगुरु दलाईलामा ने बच्चे को मंगोलिया के सबसे बड़े धार्मिक नेता के रूप में मान्यता देते हुए पदवी पर बिठाया है।
credits: Amar Ujala