सात दरोगाओं को दी नई तैनाती

देहरादून। डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने गुरुवार को कई दरोगाओं का कार्यक्षेत्र बदल दिया। डालनवाला थाने से आदित्य सैनी को श्यामपुर चौकी, ऋषिकेश का इंचार्ज बनाया गया है। कमल सिंह रावत का कैंट थाने से बिंदाल चौकी इंचार्ज बनाया है। डोईवाला थाने से विनोद कुमाार को त्रिवेणी घाट चौकी इंचार्ज बनाया है। आईएसबीटी, ऋषिकेश चौकी इंचार्ज उत्तम रमोला को जौलीग्रांट चौकी इंचार्ज बनाया गया है। दिनेश चमोली को सेलाकुई थाने से व मुकेश कुमार को रानीपोखरी थाने से डोईवाला थाने भेजा है। मुकेश डिमरी को जौलीग्रांट चौकी इंचार्ज से एसओजी ग्रामीण का चार्ज दिया गया है।