June 2, 2023
डेढ़ किलो गांजा के साथ एक युवक धरा
हरिद्वार। सिडकुल पुलिस ने एक युवक को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। मेडिकल जांच के बाद उसे कोर्ट से जेल भेज दिया है। घटना बीती देर रात की है। जब सिडकुल पुलिस इंद्रलोक आवासीय कॉलोनी किराए पर गश्त कर रही थी। उसी समय एक युवक को रुकने का इशारा किया। लेकिन वह भागने लगा शक होने पर पुलिस ने उसे कुछ दूरी पर जाकर पकड़ लिया। बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से गांजा बरामद हुआ। थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि मनोज कुमार पुत्र बुधाराम निवासी हाल रावली महदूद के पास डेढ़ किलो गांजा एवं 1100 रुपये बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में केस दर्ज किया है। मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल दिया है।