पहाड़ भारत

खबर पहाड़ की

पीसीएस मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की

देहरादून। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए तय की गई तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि तिथि आगे नहीं बढ़ाई तो पार्टी कोर्ट की शरण में जाएगी। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि उत्तराखंड के हिंदी भाषी अभ्यर्थियों के साथ उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सीधे-सीधे धोखा किया है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी पाठ्यक्रम के 400 नंबर वाले लगभग 27 प्रतिशत पाठ्य सामग्री हिंदी पाठ्यक्रम वाले अभ्यर्थियों को बताई ही नहीं गई है। इसके अलावा पीसीएस मुख्य परीक्षा का 60 प्रतिशत पाठयक्रम नवीन है। राज्य दे दूरस्थ क्षेत्रों के युवाओं के लिए 2.5 महीने में तैयारी करना मुश्किल है। अन्य राज्यों में सिलेबस परिवर्तित होने पर न्यूनतम 03 से 04 महीने का समय मिलता है। यदि शीघ्र संशोधित पाठ्यक्रम जारी नहीं किया और तिथि आगे नहीं बढ़ाई तो पार्टी कोर्ट जाएगी।