सात चरण में चुनाव और होगी हर दावे की अग्निपरीक्षा, विपक्ष और सत्ता पक्ष एक-दूसरे पर कस रहे तंज
नई दिल्ली(आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के 370 के पार और एनडीए 400 सीटों के आंकड़े को पीछे छोड़ देने का दावा किया है। चुनाव आयोग ने सात चरण में चुनाव कराने की घोषणा की है। 04 जून को नतीजे आएंगे। भाजपा के नेता जीत का जितना बड़ा किला बना रहे हैं, विपक्ष के नेता उस पर चुटकी ले रहे हैं। समाजवादी पार्टी के संजय लाठर कहते हैं कि उत्तर प्रदेश की जनता ही बता देगी कि कितने पर अटक गई भाजपा। महाराष्ट्र में एनसीपी के नेता अनिल देशमुख कहते हैं कि भाजपा और एनडीए की हवाइयां उड़ी हैं। आप उन्हें 400 के पार भेज रहे हैं? सरकार तो विपक्ष की बनेगी। प्रतिक्रिया में टीएमसी की राज्यसभा सांसद का कहना है कि हमें अपना पता है। पश्चिम बंगाल में भाजपा का खाता खुल जाए तो बड़ी बात है।
भाजपा की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय कहते हैं कि इस बार चुनाव में एनडीए और भाजपा 2019 के आंकड़े से काफी आगे जाएगी। भाजपा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक में 40-50 सीट जीत सकती है। अमित मालवीय तो यहां तक कहते हैं कि पश्चिम बंगाल के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरेगी। भाजपा के पास इस चुनाव में गिनाने के लिए बहुत कुछ है।
शास्त्री भवन में बैठने वाले केंद्रीय मंत्री कहते हैं कि पांच साल पहले तक लोग सोशल मीडिया पर विकास का मजाक उड़ाते थे। कोई कहता था कि विकास पैदा तो हो गया लेकिन चल नहीं पा रहा है? अब आप देख लीजिए। मोदी सरकार के राज में कोई गरीब भूखा नहीं सो रहा है। उसे हर महीने पांच किलो अनाज मिल रहा है। वंदे भारत ट्रेन दौड़ रही है। लाखों यात्री सफर कर रहे हैं। हर तरफ एक्सप्रेस-वे, हाईवे का नेटवर्क है। शहरों, गांवों में शौचालय हैं। गरीबों के पास मकान, बिजली पानी है। भारत अपनी संप्रभुता और राष्ट्रवाद से कोई समझौता नहीं करता। देश विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है। राम मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। हवाई अड्डे बन रहे हैं और देश के 140 करोड़ लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा करते हैं। वरिष्ठ नेता का कहना है कि आचार संहिता लग चुकी है। अभी से स्पष्ट है कि विपक्ष के पास प्रधानमंत्री के सामानांतर दूर-दूर तक कोई चेहरा नहीं है। न ही विपक्ष कहीं भी चुनाव में मजबूती के साथ दिखाई दे रहा है।
समाजवादी पार्टी के नेता संजय लाठर ने भी भाजपा के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को करने दीजिए बड़े दावे, आखिर हार का डर जो छिपाना है? उन्होंने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार को थोड़ा इलेक्टोरल ब्रांड पर बोलना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में हुए सबसे बड़े राजनीतिक घोटाले की कलई खुल गई है। थोड़ा सरकार को पेपर लीक, बेरोजगारी, मंहगाई, देश के निम्न और मध्य वर्ग की जनता में बढ़ी जीवन की दुश्वारियों पर भी बोलना चाहिए। संजय लाठर कहते हैं कि ईडी और सीबीआई एनडीए को नहीं जितवाएगी। चुनाव तो जनता का भरोसा जिताएगा और जनता के भीतर भारी नाराजगी है। संजय लाठर का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कई बड़े मुद्दे उठाए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव लगातार आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सरकार विपक्ष की आवाज को घोंट दे रही है। यह आवाज फिर भी जनता तक पहुंच रही है और जनता चुनाव में सत्ता पक्ष को कड़ा सबक सिखाएगी।