एक्सपायरी 12 टिन रिफाइंड-150 किलो नमक नष्ट किया
काशीपुर। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावट के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने आठ सैंपल लेकर 18 कारोबारियों को नोटिस दिए। साथ ही एक्सपायरी डेट का रिफाइंड तेल और नमक भी नष्ट किया। इधर, टीम की कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मचा रहा। गुरुवार को उपायुक्त खाद्य सुरक्षा मुख्यालय जीसी कांडपाल, उपायुक्त खाद्य सुरक्षा कुमाऊं मनोज कुमार थपलियाल के नेतृत्व में गठित टीमों ने खाद्य पदार्थ, निर्माण इकाई, थोक विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया। टीमों ने स्टोरेज, खाद्य लाइसेंस की वैधता और कैश मेमो की जांच की। वहीं, तेल निर्माण इकाइयों को तेल पैकेजिंग में ला रहे टिन को दोबारा पैकेजिंग में न लाने के निर्देश दिए। टीम ने दो खाद्य तेल के सैंपल लिए। इस दौरान उन्होंने एक प्रतिष्ठान पर मिले एक्सपायरी डेट के सोया रिफाइंड तेल के 12 टिन और 150 किग्रा नमक को नष्ट कराया। साथ ही रायपुर पट्टी में पांच भट्ठियों से मावे के पांच सैंपल लिए। खाद्य निरीक्षक पवन कुमार ने बताया 18 कारोबारियों को नोटिस जारी कर 8 सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। टीम में जिला अभिविहीत अधिकारी ललित मोहन पांडे, अपर्णा शाह, पवन कुमार, आशा आर्य, जगदीश रतूड़ी, संजय नेगी रहे।