पहाड़ भारत

खबर पहाड़ की

एसडीएम थलीसैंण का स्पष्टीकरण तलब

पौड़ी।  जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने जिले में पार्किंग निर्माण की प्रगति को लेकर संबंधित विभागीय अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में डीएम ने पार्किंग निर्माण के लिए भूमि चिन्हित नहीं करने वाले स्थानों में वहां तत्काल उपयुक्त भूमि की तलाश करने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम थलीसैंण द्वारा पार्किंग से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत न किए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए उनसे स्पष्टीकरण तलब किया। वहीं ग्रामीण निर्माण विभाग को वन भूमि से जुड़े मामलों की स्पष्ट जानकारी न देने पर सख़्त चेतावनी दी। बैठक में डीएम ने कहा कि जिन स्थानों पर पार्किंग का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, उन्हें जल्द संबंधित विभाग को हैंडओवर किया जाए। डीएम ने एसडीएम कोटद्वार को नगर क्षेत्र में पार्किंग निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि चिह्नित करने को कहा। कहा कि पार्किंग निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अफसरों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, सहायक अभियंता जिला विकास प्राधिकरण रणवीर सिंह आदि शामिल रहे।