पहाड़ भारत

खबर पहाड़ की

स्मार्ट मीटर लगाने का किसानों ने किया  कड़ा विरोध

रुड़की।  ऊर्जा निगम की ओर से  लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का क्षेत्र के किसानों ने कड़ा विरोध किया है। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इसके साथ ही उन्होंने 21 अगस्त को देहरादून ऊर्जा भवन का घेराव करने की भी चेतावनी दी। रुड़की वोट क्लब स्थित ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि ऊर्जा निगम लगातार किसानों का उत्पीड़न कर रहा है। लगातार बिजली की दरें बढ़ रही हैं। वहीं विभाग अब जबरन स्मार्ट मीटर लगाकर लोगों पर बिजली बिलों का अधिक बोझ बढ़ाने जा रही है। कहा कि किसान उनके घरों पर लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का पुरजोर विरोध करेगा। इसके लिए सचिवालय का घेराव करना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे। इसके अलावा बकाया बिलों के नाम पर किसानों के बिजली का कनेक्शन काटे जा रहे हैं तो वहीं किसानों का बकाया करोड़ों का भुगतान सरकार देने को तैयार नहीं है।