गोल्फा के ग्रामीणों ने की यूपीसीएल से बिजली कनेक्शन देने की मांग
पिथौरागढ़। मुनस्यारी के दूरस्थ गांव गोल्फा के ग्रामीणों ने यूपीसीएल से बिजली कनेक्शन देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत विद्युतीकरण करने के लिए ट्रांसफार्मर लगा दिए गए। बावजूद इसके कनेक्शन नहीं दिए जा रहे। कहा बगैर कनेक्शन के इस योजना के कोई मायने नहीं हैं। सोमवार को गोल्फा के ग्रामीणों ने यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजा। ग्रामीणों ने कहा दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत गांव को रोशन करने की योजना है। योजना के तहत गांव तक लाइन बिछा दी गई। ट्रांसफार्मर भी लगा दिए गए। बावजूद इसके कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। कहा यूपीसीएल ने पोलों को भी मानकों के अनुसार नहीं लगाया गया है। कहा कई बार कहने के बाद भी कनेक्शन नहीं दिए जा रहे हैं। बगैर कनेक्शन के लिए यह योजना महज खानापूर्ति है। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र घरों तक कनेक्शन नहीं पहुंचे तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर तेज सिंह, दुर्योधन सिंह, बृजेश सिंह, त्रिलोक कोरंगा, हयात, भवान, रमेश कोरंगा सहित कई लोग शामिल रहे।