ग्रामीणों ने की गांव को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग
पिथौरागढ़। बेरीनाग स्थित पीपलतड़ के ग्रामीणों ने गांव को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देकर कहा सूखे से फसलें बर्बाद हो गई हैं। साल भर की मेहनत बेकार होने से उनके सामने आर्थिक संकट गहराने की संभावना बनी हुई है। जिसे देखते हुए गांव को सूखाग्रस्त घोषित कर उन्हें मुआवजा देना चाहिए। शनिवार को पीपलतड़ के ग्राम प्रधान शुरमती के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा बारिश न होने से गेंहूं, मसूर, जौं, सरसों, अलसी व अन्य सभी फसलों व बागवानी को खासा नुकसान पहुंचा है। फसल सूखने लगी है, जिससे उनकी पूरी मेहनत बेकार हो गई है। कहा उन्होंने फसलों का बीमा कराया है। उन्होंने विभाग से शीघ्र सूखाग्रस्त गांव घोषित कर बीमा राशि का भुगतान करने की मांग की। इस मौके पर पवन कुमार, शिवराम, सुरेश प्रसाद, संतोष राम, अजय कुमार, चन्द्र राम, पूजा देवी, किशोर कुमार, मीनाक्षी देवी, कुंदन राम, कुन्ती देवी, खीमा देवी, चन्द्र सिंह, अनिल कार्की आदि मौजूद रहे।