ग्रेपलिंग में जीते उत्तराखंड ने 10 पदक
देहरादून। नई दिल्ली में हुई प्रथम राष्ट्रीय ग्रेपलिंग (कुश्ती) प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 10 पदक जीते है। ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ उत्तराखंड के महासचिव राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में नैनीताल की सोनम सेन तथा देहरादून की इशिका ने स्वर्ण पदक जीता है। बागेश्वर के विजय सिंह बरोलिया, अल्मोड़ा के सुजीत सिंह, देहरादून की गुरप्रीत कौर ने रजत पदक जीता। नैनीताल की तारा बिष्ट, संजना भट्ट, अनामिका शाह तथा देहरादून के गौरीश तोमर, गुंजन कोरंगा ने कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही अल्मोड़ा की दीप्ति पुरोहित तथा देहरादून के विनय कुमार तथा सोनिया वर्मा ने राष्ट्रीय रेफरी सेमिनार को भी सफलता पूर्वक उत्तीर्ण किया। टीम के प्रशिक्षक सतेन्द्र कुमार, टीम मैनेजर वीरेंदर सिंह राठौर, अध्यक्ष कैप्टेन दव सिंह बिष्ट ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।