जगुआर की पहली इलेक्ट्रिक कार हुई भारत में लॉन्च, बैटरी से चलने वाली इस कार की कीमत 1.05 करोड़

नयी दिल्ली। जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) इंडिया ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी जगुआर आई-पेज की पेशकश की, जिसकी शो रूम कीमत 1.05 करोड़ रुपये से शुरू है। जगुआर आई-पेस 90 किलोवाट की बैटरी से संचालित है, जो शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 4.8 सेकेंड में हासिल कर सकती है। जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने इस पेशकश के मौके पर आयोजित एक आभासी कार्यक्रम में कहा, ‘‘जगुआर आई-पेस पहली पूरी तरह इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जिसे हमने भारत में पेश किया है और यह हमारी इलेक्ट्रिक गाडिय़ों की दिशा में यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है। अपने इलेक्ट्रिक उत्पादों के साथ, हम भविष्य में देश के विद्युतीकरण अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।