May 27, 2022
केदारनाथ में घोड़ों की मौत पर उठाए सवाल
देहरादून। नव धाम सोसाइटी ने केदारनाथ में यात्रा के दौरान मरे घोड़ों और खच्चरों की घटनाओं पर चिंता जताते हुए राज्य सरकार से घोड़े व खच्चरों की सेहत का ध्यान रखने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है। प्रेस क्लब में हुई प्रेस वार्ता में पशु प्रेमी साकेत गोयल अमन विधि नीरू खुराना नलिनी तनेजा आदि ने कहा कि केदारनाथ में पैदल रास्ते पर घोडों के लिए न तो हरे चारे चारे का प्रबंध है न ही पीने के पानी की उचित व्यवस्था है। चिकित्सा सुविधाएं भी नदारद है। जिससे घोड़ों की जान पर बन आई है। यात्रा के दौरान घोड़ों की देखरेख की उचित व्यवस्था होनी चाहिए।