खिरखेत में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 2238 मरीजों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

अल्मोड़ा। सेवा ही संकल्प, सेवा ही जीवन मुहीम के तहत विधानसभा रानीखेत के अंतर्गत इंटर कॉलेज खिरखेत में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 2238 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। शिविर में वरिष्ठ न्यूरोसर्जन, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ, वरिष्ठ फिजिशियन, वरिष्ठ ईएनटी विशेषज्ञ आदि वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान लोगों को जॉच एवं दवाईयां निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। शिविर के संयोजक सामाजिक कार्यकर्त्ता व वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र सिंह अधिकारी ने कहा कि लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए उनके द्वारा निरंतर ग्राम स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जाता है। बताते चलें कि वे इससे पूर्व ताड़ीखेत, चोनलिया, भिकियासैंण, सरना, मजखाली, विनायक, उपराडी, विल्लेख, डोंडा खाल, रानीखेत आदि स्थानों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर चुके हैं।

(रिपोर्ट – मोहित अधिकारी )