किसानों से मिलने पहुंचे विपक्ष के नेता, बैरंग लौटे वापस
नई दिल्ली(आरएनएस)। तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से जारी किसानों के आंदोलन का आज 71वां दिन है। अब तक किसान कानून वापसी पर अड़े हैं और दिल्ली के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उधर किसान नेता टिकैत का दावा है कि यह किसान आंदोलन अक्टूबर तक चलने वाला है। गाजीपुर बॉर्डर एक बार फिर सियासत के केंद्र में आ गया है। आज वहां जबरदस्त हलचल देखने को मिली है। विपक्षी नेताओं का एक दस्ता आज वहां पहुंचा। इसमें 10 राजनीतिक दलों के सांसद थे। इन सांसदों ने किसानों से मुलाकात की। वहीं सुत्रों की तरफ से बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी किसानों से मिलने गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे विपक्षी नेताओं को पुलिस ने रोक दिया एवं पुलिस ने सभी विपक्षी पार्टी के नेताओं को बैरंग वापस लौटा दिए तथा यह विपक्षी पार्टी के नेता किसानों से मुलाकात भी नहीं कर सकें।
इस बीच गाजीपुर बॉर्डर पर आज भी सुरक्षा सख्त है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने कील-काटों की कतारें ढीली करनी शुरु कर दी है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इन्हें नए सिरे से लगाया जाएगा यानी अभी ये साफ नहीं कि गाजीपुर बॉर्डर से सुरक्षा कम की जाएगी या नहीं। हालांकि, दिल्ली पुलिस के सूत्रों के कहना है कि कुछ जगहों पर कील की री-पोजिशनिंग की जा रही है।