इंडियाना: ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी जानवर ने किसी इंसान को कोरोना संक्रमित कर दिया हो. जी हां, अमेरिका के इंडियाना में ऐसा हुआ है. इंडियाना के चिड़ियाघर में मौजूद एक शेर से इंसान में कोरोनावायरस फैल गया. एक स्टडी में इसका खुलासा किया गया है. स्टडी में कहा गया है कि चिड़ियाघर के जानवर से यह वायरस पहली बार किसी इंसान में फैला है.
इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था. इसमें कहा गया है कि शेर को खाना खिलाने वाला कर्मी कोरोना से संक्रमित पाया गया है. स्टडी के मुताबिक, इंडियाना के चिड़ियाघर में एक 20 साल पुराना बूढ़ा अफ्रीकन शेर कोरोना से संक्रमित था. शख्स उसे अपने हाथ से खाना खिलाता था. इसके बाद वह कोरोना पॉजिटिव हो गया.
दिसंबर 2021 में शेर को हुआ था कोरोना
शेर दिसंबर 2021 में कोरोना (SARS-CoV-2) से संक्रमित पाया गया था. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शेर को खांसी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. शेर के संपर्क में चिड़ियाघर के 10 कर्मी आ गए थे. सभी का कोरोना टेस्ट किया गया. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई. मगर एक हफ्ते के बाद तीन कर्मी फिर से पॉजिटिव पाए गए.
शेर को लगी थी वैक्सीन की दो डोज
स्टडी के मुताबिक, तीन कर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद शेर और तीन कर्मियों के सैंपल की जांच की गई. इस दौरान पता चला कि शेर और दो कर्मियों के एक ही वायरस के जेनेटिक स्ट्रेन हैं. तीसरे कर्मी का सही से जांच नहीं हो पाया. शेर को सितंबर और अक्टूर 2021 में दो डोज कोरोना वैक्सीन भी लगाई गई थी.
न्यूयॉर्क के चिड़ियाघर में एक बाघ को हुआ था कोरोना
बता दें कि कोरोना से अब तक कई जानवर संक्रमित हो चुके हैं. न्यूयॉर्क सिटी के चिड़ियाघर में सबसे पहले किसी जानवर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी. न्यूयॉर्क शहर के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में अप्रैल 2021 में एक बाघ कोरोना से संक्रमित हो गया था.
courtesy: TV9 Bharatvarsh