लोन के ऑफर के लिए फोन करने वाले ने शिक्षिका को फंसाया
देहरादून। लोन के ऑफर के लिए फोन करने वाले युवक ने दून निवासी शिक्षका को अपने झांसे में फंसा लिया। आरोपी प्रेम प्रसंग का झांसा देकर युवती से लगातार मिलता रहा। आरोप है कि उसने दुकान खोलने के लिए शिक्षिका से 80 हजार रुपये ले लिए। हाल में पीड़िता को पता लगा कि आरोपी विवाहित है, उसके बच्चे भी हैं। इसके बाद उसने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी ने दो लोगों को भेजकर पीड़िता को धमकी भी दिलाई।
शहर कोतलवाली क्षेत्र में एक युवती अपने भाई के साथ किराये का कमरा लेकर रहती है। वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के साथ ही ब्यूटी पार्लर का काम करती है। अगस्त 2020 में उसके मोबाइल एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सहारनपुर स्थित फाइनेंस कंपनी से जुड़ा बताते हुए लोन का ऑफर दिया। पीड़िता ने अपनी मां की बीमारी के बारे में बताते हुए लोन की जानकारी ली। बाद में पीड़िता ने लोन लेने से मना कर दिया। आरोप है कि इसके बाद आलोक सहगल पीड़िता को फोन करने के साथ व्हट्सएप पर मैसेज करने लगा। पहले दोस्ती की फिर पीड़िता को शादी का झांसा दिया। आरोप है कि पीड़िता उससे अश्लील सामग्री व्हाट्सएप भेजने के साथ ही उससे अश्लील फोटो की डिमांड करता। आरोप है कि वीडियो कॉलिंग के दौरान नग्न होने का दबाव भी आरोपी ने बनाया। इस बीच आरोपी ने कहा कि वह अपना फोटो कॉपी और स्टेशनरी का काम शुरू कर रहा है। इसके लिए पीड़िता से डेढ़ लाख रुपये मांगे। अपनी ट्यूशन और पार्लर के काम के जरिए आई कमाई से पीड़िता ने 80 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपी की डिमांड और बढ़ती गई। वह पीड़िता से अक्तूबर 2021 से हाल तक देहरादून जू, एमडीडीए पार्क समेत कई रेस्टोरेंट में मिला। आरोप है कि शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाने की जिद की। पीड़िता ने मना कर दिया। इस बीच पीड़िता को पता लगा कि आरोपी विवाहित है। इसकी जानकारी उसने अपने भाई और उसके दोस्त के जरिए कराई। आरोपी से उसने इस बारे में बात की तो उसने जान से मारने की धमकी देते हुए डराया। इसके बाद से लगातार आरोपी पीड़िता को परेशान कर रहा है। इंस्पेक्टर कोतवाली विद्याभूषण नेगी ने बताया कि आरोपी आलोक सहगल के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी देने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।