July 15, 2021
महिला दुकानदार को नशीला पदार्थ सुंघा पार की नकदी
कानपुर।(आरएनएस) चकेरी क्षेत्र अंतर्गत जाजमऊ में सुबह घर के बगल में स्थित दुकान में चार युवक आये और महिला से पान मसाला मांगा। जब महिला सामान देने लगी तो उन्होंने नशीला पदार्थ सुंघाकर महिला को बेहोश कर दिया। फिर उसके हाथ पैर रस्सी से बांध दिये। इसके बाद आरोपितों ने अलमारी में रखे 56 हजार रुपये पार कर दिये। महिला के होश में आने के बाद जब उसने शोर मचाया तो मामले की जानकारी हुई। पीड़िता के पति ने जाजमऊ चौकी में मामले की तहरीर दी है।
जाजमऊ के बंगाली घाट निवासी मोहम्मद शमी उर्फ मुन्ना बावर्ची ने बताया कि उनके घर के बगल में परचून की दुकान है। जिसमें पत्नी जरीना बैठती है। मुन्ना के अनुसार, बुधवार सुबह 6 बजे वह आंगन में सो रहे थे। जरीना दुकान पर थी। तभी चार युवक पान मसाला खरीदने आये। जरीना उन्हें पान मसाला देने लगी। तभी आरोपितों ने जरीना को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद घर के कमरे में ले जाकर उसके हाथ और पैर बांध दिए। फिर आरोपितों ने अलमारी तोड़कर उसमें रखे 56 हजार रुपये निकाल लिए और भाग निकले।