विकासनगर(आरएनएस)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमनपुर निवासी महिला के घर में घुसकर पिता-पुत्र ने मारपीट की। आरोपियों ने महिला को घर छोड़ने की धमकी दी है। महिला की तहरीर पर थाना पुलिस ने आराोपी पिता-पुत्र के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर दिया है। सेलाकुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमनपुर निवासी दिलजहां पत्नी मो.नसीम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 31 अक्तूबर की सुबह को वह घर पर अपनी बेटी के साथ चारपाई पर बैठी थी। करीब दस बजे सुबह को सलीम पुत्र असरफ व शहदाब पुत्र सलीम निवासी जमनपुर दोनों पिता-पुत्र हैं ने मेरे घर में घुस कर मेरी चारपाई पलट दी। दोनों ने मेरी जमकर पिटाई की। जिसमें सिर से लेकर पैरों तक गंभीर चोटें आई। महिला ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि उसको व उसके पति को आरोपियों से जान का खतरा पैदा हो गया है। थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, जान से मारने की धमकी, गाली गलौज का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।










