मणिपुर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

इंफाल (आरएनएस)। मणिपुर पुलिस ने इम्फाल पूर्व के खुरई में सोमवार बीती देर रात वाहनों के टायर जला रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े।
पुलिस ने कहा कि एक मंदिर के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद आसपास के निवासी सडक़ों पर आ गये वाहनों के टायरों को फूंक दिया और मुख्य सडक़ को जाम कर दिया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और उसके बाद आधी रात तक सामान्य स्थिति बहाल हो पायी। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए मंगलवार को पुलिस क्षेत्र में चौकसी बरत रही है। राज्य के अधिकारियों ने लोगों को अफवाह नहीं फैलाने और गलतफहमी पैदा करने के खिलाफ चेतावनी दी है।