May 2, 2022
एमडीडीए ने ध्वस्त किया अवैध निर्माण
देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की टीम ने सोमवार को मसूरी और ऋषिकेश में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की। जिसके तहत ऋषिकेश में अवैध निर्माण को सील किया गया। माल रोड पर स्वीकृत मानचित्र के विरुद्ध बनाई गई अतिरिक्त पार्किंग को ध्वस्त किया गया। टीम में सहायक अभियंता अजय मलिक, अवर अभियंता महिपाल सिंह अधिकारी, सहायक अभियंता सुधीर गुप्ता, अवर अभियंता अनुज पांडेय व पुलिस कर्मचारी मौजूद थे। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृजेश कुमार संत ने लोगों से अपील की है कि बिना नक्शा पास करवाए कोई निर्माण कार्य न करें।