March 2, 2022
मोबाइल टावर से सामान चुराते दो पकड़े
रुड़की। क्षेत्र के गांव धीरमजरा में लगे मोबाइल टावर पर चोरी कर रहे दो युवकों को कर्मचारियों ने पकड़ लिया। मोबाइल टावर पर मौजूद कर्मचारी टीनू निवासी मुंडलाना जनपद हरिद्वार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को कुछ युवक मोबाइल टावर के गेट का ताला तोड़कर चोरी कर रहे थे। तभी अचानक अलार्म बज गया तो कर्मचारी वहां पहुंचे। चोरी कर रहे दो युवक भागने लगे। चोरी के सामन के साथ दोनों को पकड़ लिया और थाने लाकर पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने सहवान निवासी हालुमाजरा व सलीम निवासी धीरमजरा के पास से आरटीएम, कॉपर पावर की केबल, बैटरी व अन्य सामान भी बरामद किया। थानाध्यक्ष पीड़ी भट्ट ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया है।